जयगणेश डिजिटलऑडियो स्टूडियो की पांचवी वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गयी

प्रयागराज । भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी प्रयागराज की जयगणेश डिजिटलऑडियो स्टूडियो , जिसके पांचवी वर्षगांठ पर , स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल यादव व साथ ही हिमांशु यादव मंगला तिवारी मृदुल ने सर्वप्रथम सरस्वती मां का पूजन किया फिर केक काटकर पूरी टीम ने वर्षगांठ मनाई । इस मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल यादव,हिमांशु यादव ,सिंगर मंगला तिवारी मृदुल ,उमाशंकर गुप्ता, राजित कुमार, बाबू लाल भौकाली , प्रोडक्शन हेड अरविन्द यादव , राजेंद्र तिवारी दुकानजी,सत्येंद्र सिंह रिंकू ,बृजेश यादव मौजूद रहे । इस मौके पर हिमांशु यादव ने जयगणेश डिजिटलऑडियो स्टूडियो की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी । ऐसे ही नए कलाकारों का सपोर्ट करते रहे और उनको आगे बढ़ाएं और स्टूडियो हमेशा तरक्की करने का आशीर्वाद दिया ।

Related posts

Leave a Comment