जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपाइयों ने दी बधाई

प्रयागराज। भाजपा महानगर कार्यालय कीडगंज में भाजपा का जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की इस शानदार प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता अब विकास चाहती है। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जताते हुए धारा 370 एवं 35ए आर्टिकल हटाने का विरोध करने वाले राजनैतिक दल एवं आतंकवादियों और अलगाववादियों के मुंह में जोरदार तमाचा मारा है। और उन्हें बता दिया कि अब जम्मू कश्मीर के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ और समझौता नहीं किया जाएगा। निश्चित रूप से यह जीत मोदीजी द्वारा जम्मू-कश्मीर के हित में किए गए विकास कार्यों की जीत है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का बलिदान एवं उनका परिश्रम आने वाले पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी रंग लाएगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर ज्ञानेश्वर शुक्ला, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, देवेंद्र मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, एजाजुद्दीन सिद्दीकी, निक्की, किशोरी लाल जायसवाल, परमानंद वर्मा, अजय अग्रहरि, सुनील केसरवानी, बृजेश श्रीवास्तव, मुकेश लारा, मनीष कुमार, अभिषेक सोनकर, संस्कार सिन्हा, रितेश केसरवानी, दीपक शर्मा, केशव शर्मा, विजय कृष्ण मेहता, आनंद मिश्रा, आशीष जायसवाल, आलोक वैश्य, विवेक त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment