नैनी, प्रयागराज। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय , भारत सरकार के निर्देशनुसार जन शिक्षण संस्थान , प्रयागराज द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी के पी 0 डी 0 ए 0 कालोनी एवं महेवा के प्रशिक्षण केन्द्रो पर जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निर्मित हस्तशिल्प जैसे बन्दनबार , हैण्ड इम्ब्राइडरी , गूंज का कार्य , जूट का कार्य , डलिया , पेन स्टैड , पेपरवेट , भउकी , डोलची , डिनर टेबल मैट , डोर मैट इत्यादि हस्तशिल्प प्रशिक्षण की प्रर्दशनी का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया ।
प्रर्दशनी में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी एवं स्थानीय ग्रामवासियों ने भी प्रतिभाग किया । प्रर्दशनी में संस्थान के प्रभारी निदेशक मीरा देवी द्वारा बतलाया गया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन – जन को हो और अपने हक एवं अधिकार के लिये स्वयं जागरुक हो ।
प्रर्दशनी में संस्थान के पूर्व निदेशक ए 0 के 0 सिंह , कार्यक्रम अधि o सीमा शर्मा , सहा 0 कार्यक्रम अधिकारी धीर सिंह यादव , सहा 0 कार्यक्रम अधिकारी रुपेन्द्र सिंह , कार्यक्रम सहा 0 अमित शर्मा , अनुदेशिका जूही सक्सेना , शशी सिंह , कु 0 ममता , रुपा देवी , चाँद एवं पार्वती मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।