जन्माष्टमी पर पीपीएस के बच्चों ने निकाली झांकी, किया मंचन

लालगोपालगंज। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रयाग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण स्वरुप की झांकी निकाली मंचन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अलावा स्कूल स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।
शुक्रवार को कस्बा के कासिमपुर झरहा स्थित प्रयाग पब्लिक स्कूल प्रांगण में जन्माष्टमी की धूम रही। प्राइमरी के छात्र छात्राओं ने भगवान कृष्ण का वेश धारण किए झांकी निकाली। इस के विद्यालय में बने मंच पर बच्चों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आधारित नाटकों का मंचन किया। इससे पूर्व विधायक को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था। मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। बाद में केक काटकर श्री कृष्ण का जन्मदिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा टाफियां विरित की गई। प्रबंधक सुशील तिवारी व संतोष मिश्रा ने सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व विद्यालय स्टाफ के अलावा अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment