राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला डायट में संपन्न
प्रयागराज।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में एवं उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता एवं 31वीं राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18. 10. 2023 को किया गया। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता की थीम थी – अपनी माटी अपना देश। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय बाल विकास कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विकास खंडो के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रदर्शन के साथ ही हाव-भाव के साथ कहानियों का बड़ा ही मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता कार्यशाला का उद्घाटन डायट प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप ने दीप प्रज्वलन करके किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ विनम्र सेन सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डॉ रंजीत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, चौधरी महादेव प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं रेखा राम प्रवक्ता हिंदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज थी। कहानियों का मूल्यांकन विषय वस्तु एवं प्रस्तुतीकरण, कहानी की भाषा एवं शैली, रोचक तथा एवं समय इत्यादि मानकों के आधार पर किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक प्राथमिक स्तर के शिक्षक एवं एक उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा हेतु नामित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सह आयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह एवं विपिन कुमार तथा प्रतियोगिता के संयोजक/नोडल प्रवक्ता डॉ. प्रसून कुमार सिंह के देख-रेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन सचिन यादव ने किया। इस दौरान प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, स्वाति दीक्षित, सचिन यादव समेत जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका, समस्त प्रशिक्षु डायट प्रयागराज इत्यादि उपस्थित रहे।