जनता भाजपा के साथ कमल फिर खिल रहा है : नलिनिश ठोकने

प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर क्षेत्र अंतर्गत चुनावी दृष्टिकोण से  मीडिया के कार्यों एवं प्रचार प्रसार के कार्यों को लेकर भाजपा के महानगर जिला मंडल एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ ओके मीडिया प्रभारियों की आवश्यक कामकाजी बैठक शुक्रवार को वात्सल्य भवन भाजपा मीडिया सेंटर में आहूत की गई थी इस दौरान छत्तीसगढ़ से आए उमेश घोरमोडे,आलोक मेढी सहिता  मीडिया प्रभारी मौजूद थे।.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश  केसरवानी  ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर किया है. 5 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ था उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में थी.  चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम था. गुंडाराज व्याप्त था अपराध के प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान थी बहन बेटियां असुरक्षित महसूस करती थी.  विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता था युवाओं के स्वप्न को भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के माध्यम से कुचला जाता था.  उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में लगातार हमने प्रयास किया और जनता का साथ हमें मिला जिसके फल स्वरूप हमने जो कहा शो करके दिखाया आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. अगले 5 वर्ष जनता के आशीर्वाद से हम उत्तर प्रदेश को विकास के प्रथम पायदान पर पहुंचाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.  किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी.  गरीब परिवार की बेटी के विवाह के लिए  1 लाख तक की वित्तीय सहायता देंगे, होली और दीपावली में उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध करवाए जाएंगे.  60 वर्ष से अधिक की माताओं बहनों को सार्वजनिक परिवहन मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा.  सार्वजनिक स्थानों पर माताओं बहनों के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करने का भी हमने संकल्प लिया है और हम इसे अपनी माताओं बहनों के लिए युद्ध स्तर पर पूर्ण करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हम विधवा व निराश्रित पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करने के लिए कृत संकल्पित हैं.  रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली बेटियों को मुफ्त स्कूटी  देने की हमारी योजना है. उन्होंने कहा कि हर परिवार में  कम से कम एक रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा की ऐसी अनेक योजनाएं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए उत्तर प्रदेश का समग्र विकास हो सके इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण बीते 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने प्रदेश की जनता के सामने रखा है और आने वाले समय में भी हमने जो कहा है उसे हम शत प्रतिशत उत्तर प्रदेश की जनता के हित में पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे उन्होंने इस बात का विश्वास जताया कि हमने जो कहा सो करके दिखाया और सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ सबका विश्वास जीता है और उत्तर प्रदेश की महान जनता के विश्वास के बूते ही प्रदेश में पुनः जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रयागराज क्षेत्र के मीडिया सेंटर सहयोग के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी  नलिनिश ठोकने ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह के साथ-साथ लगातार प्राप्त हो रहा फीडबैक यह बताता है कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और पुनः एक बार उत्तर प्रदेश में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है भाजपा ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य किया है। उन्होंने मीडिया सोशल मीडिया को लेकर प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व टिप्स दिए.  उन्होंने कहा कि हमने बीते 5 वर्षों में जो कहा सो करके दिखाया है और आने वाले भविष्य को लेकर भी उत्तर प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए संकल्प कल्याण  पत्र हमने जनता के सामने रखा है जिसे जनता तक बार बार पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की हैं और हम सब इस बात का संकल्प लेकर इस बैठक से जाएं की भाजपा सरकार के विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे।
बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया एवं बैठक में आशीष गुप्ता विवेक गौड़ दिलीप चतुर्वेदी चंद्रा अहलूवालिया राजेश सोनकर शुभम वाला अजय शर्मा सरदार दलजीत सिंह चंदन शुक्ला एवं मोर्चा और मंडल के सभी मीडिया प्रभारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment