नैनी,करछना,मुंगारी,सोनाईं मे भाजपाईयो ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान
नैनी (प्रयागराज)। महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत इलाहाबाद लोकसभा के दक्षिणी विधानसभा के नैनी मे घर-घर, जन-जन मे वरिष्ठ भाजपा नेता डाँ. संगम मिश्र के द्वारा मेवालाल बगिया से होते हुए काटन मिल तक सभी वर्गों से सम्पर्क करते हुए 9090902024 डायल कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दिला रहे है। डाँ. संगम मिश्र शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाकर पुनः केंद्र में मोदी सरकार बनाने के अभियान में जुट गए हैं। श्री मिश्र ने कहा भाजपा सरकार के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व का लोहा देश ही नही विश्व भी मान रहा है। जनता की पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार चाहिए नारा बुलंद किया। नैनी के बाद करछना,मुगारीं और सोनाई गांव में भी घर-घर अभियान चलाकर पत्रक बांटते हुए स्टीकर लगाकर मोदी को समर्थन दिला रहे है। इस अवसर पर यश विक्रम त्रिपाठी, नरसिंह,अनूप पासी,घनश्याम जयसवाल, विजय पटेल,बंटी पटेल आदि के साथ भारी संख्या में स्थानीय मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जगह-जगह डां संगम मिश्र का भाजपाइयों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित करते नजर आए।