जनता की समस्याओं का निदान, विकास हमारा एजेंडा : गणेश केसरवानी

प्रयागराज । भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी नगर निगम की सीमा में जुड़े यमुनापार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क किया और उपस्थित लोगो से कहा कि जनता की हर समस्याओं का निदान करना एवं हर वार्ड का विकास करना हमारा एजेंडा है और नगर निगम की सीमा क्षेत्र से जुड़ी यमुना पार का हर वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा ।
   मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि नींवी देवरी घोंघापुर, मसिका, डेरी बाजार, लवायन कला, विशंभर पुर, ददरी, बसवार, मडौ़का,मड़कौनी, शंकर ढाल, नैनी बाजार ,मेवालाल बगिया, अरैल मोड़, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया ।
   जनसंपर्क में विधायक पियूष रंजन निषाद, यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, पुष्पराज सिंह पटेल ,राजेश केसरवानी, दिलीप केसरवानी, पृथ्वी पाल सिंह, अमृतलाल भारतीया ,राजू सिंह पटेल, अमित पांडे, शालिगराम पाठक ,भोला नाथ मिश्रा, रमेश भारतीय, राज बहादुर श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला, मीरा देवी ,, गंगा प्रसाद एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment