प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी गंगा पार की संगठनात्मक बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के संगठन मंत्री रत्नाकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नमामि गंगे द्वारा आयोजित गंगा यात्रा को लेकर गंगा के किनारे सभी गांवों में चौपाल करना, केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताना, गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता, घर-घर जाकर लोगों को बताना। नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी पूरे देश में भ्रम का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं आगे चलकर देश के लिए यह संकट न बनें किसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकल कर गांव-गांव घर-घर संपर्क और संवाद करना बेहद जरूरी है।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी ने किया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय, अमरनाथ तिवारी, रामरक्षा द्विवेदी, विधायक प्रवीण पटेल,विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, निर्मला पासवान, रमेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राम कैलाश सरोज, वरिष्ठ नेता शशिकांत शुक्ला, इंद्रराज यादव, राम पलट पटेल, शिवचंद दुबे, मिठाई लाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, बेटू मिश्रा, सुशील तिवारी, चंदन शुक्ला, अमरनाथ द्विवेदी, आत्मा धर दुबे,अजय पाण्डेय आदि रहे।