प्रयागराज । श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा काशीराज स्थित प्रयागेश्वर नाथ जगन्नाथ धाम में जगत के नाथ स्वामी भगवान श्री कृष्ण का विधि विधान के अनुसार जन्म कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने दूध दही शहद माखन गंगाजल से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और आरती की
तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।
समिति के महामंत्री गगन दास गुप्ता ने बताया कि 31 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की छठ महोत्सव मनाया जाएगा
इस अवसर जय राम गुप्ता बसंत लाल आजाद ,राजेश केसरवानी, दाऊ दयाल गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, विजय वैश्य, अमर रस्तोगी ,हैप्पी कसेरा ,महेश सोनी, अनिल केसरवानी ,अरुण साहू ,त्रिलोकी केसरवानी, रामलाल गर्ग, त्रिलोकी त्रिपाठी, मुन्ना चौरसिया ,शशिकांत जायसवाल पप्पू ,उमेश जायसवाल ,दीपू ,कार्तिकेय श्रीवास्तव, बाबू कुमार ,लक्ष्य गुप्ता आदि मौजूद थे।