प्रयागराज। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल ट्रम्प एवं उनकी पत्नी के भारत आने पर साकेत धाम के पीठाधीश्वर जगद्गुरू बिनैका बाबा ने नरेन्द्र मोदी के इस अथक प्रयास को साधुवाद देते हुए कहा कि मोदी जी के अथक प्रयास से आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही भारत विश्व का नेतृत्व करेगा। विश्व गुरु बनने में अमेरिका और भारत की दोस्ती विशेष मायने रखती है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में ‘अतिथि देवो भव’ की परम्परा हमेशा रही है और आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परम्परा को कायम रखते हुए उनका जोरदार स्वागत किया है। इसके साथ ही हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रीगण आज सोमवार को उनके स्वागत में आगरा पहुंचे हुए हैं। बिनैका बाबा ने कहा है कि अमरिकी राष्ट्रपति के आने पर हम सभी साधु-सन्त यह उम्मीद करते हैं कि भारत और अमेरिका का यह सम्बन्ध हमें विकास के ऊंचाइयों तक ले जायेगा। इसके साथ ही हम सभी मिल-जुल कर एक-दूसरे के सहयोग से बुराइयों के खिलाफ लड़ेंगे और एक सभ्य समाज की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अन्त में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती एक मिसाल बनेगी, आज दोस्ती का दिन मनाना चाहिए। विश्व के दो महान देश आज दोस्ती और मोहब्बत की मिसाल कायम कर रहे हैं।