जगतगुरु स्वामी डा श्याम देवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा, भंडारा

प्रयागराज। माघ मेला के रामानंद मार्ग  खाक चौक चौराहे पर श्री नृसिंह पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन डा स्वामी श्याम देवाचार्य जी महराज का शिविर लगा हुआ है। श्री नृसिंह पीठाधीश्वर डा स्वामी नरसिंह दास जी महराज ने बताया कि  शिविर में श्रीमद जगद्गुरु नर्सिंग पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन डा स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा और विशाल भंडारा 8 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा।  श्रद्धांजलि सभा में खाक चौक के सभी संत- महात्मा और बडी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।  पीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव की स्मृति में  श्रद्धांजलि सभा और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुदेव ने सनातन धर्म की मजबूती और उस को संरक्षण देने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे जिसमें जबलपुर में वर्ष – 2020 में नर्मदा महाकुंभ  मेला का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें देश / विदेश के  लाखों संत-महात्मा और शिष्य शामिल हुए थे। यह जानकारी शिविर के व्यवस्थापक आचार्य संजय ने गुरुवार को दी है।

Related posts

Leave a Comment