जंजीरा व मातम के बीच निकला चेहल्लुम का जुलूस

सैदाबाद । चेहल्लुम पर असीराने करबला की याद में जुलूसे अमारी ताजिया अलम, के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जो देर शाम सैदाबाद के कर्बला में पहुंच कर समाप्त हुआ।
इमाम हुसैन की याद में  लोगों ने  जंजीरा व मातम किया। इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को याद किया आमिर खां ताजिया दार सैदाबाद व शाहनवाज शाह समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।सैदाबाद में चेहल्लुम का पर्व शांति पूर्व संपन्न हुआ।
सुरक्षा की दृष्टि से सैदाबाद  निरीक्षक शिवेन्द्र प्रताप सिह,सिपाही श्रीश मिश्रा  ,समेत पुलिस मौजूद रहे इम्तियाज, नसीम,दिलशाद, मीनू शाह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment