नारीबारी से प्रमोद बाबू झा. प्रयागराज के पूर्व सांसद व पूर्व केबिनेट मंत्री रहे समाजवादी पार्टी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उक्त बातें समाजवादी विधानसभा बाराछात्र सभा के अध्यक्ष कुलदीप मिश्र ने कही एक भेट के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि जाशनेश्वर मिश्र जैसे जावाज और जनजन के बीच में लोकप्रियाश नेता सदियों में पैदा होते हैं उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी छात्र सभा की ओर से शत शत नमन अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुऎ कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी लोग सभी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं और प्रेरणादायक है
छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत- कुलदीप मिश्र
