पायनियर आईटीआई फिटर ट्रेंड के छात्रों को किए गए टैबलेट वितरित, छात्रों के खिले चेहरे
नारीबारी(प्रयागराज)। उत्तर प्रदेश सरकार के योजना के अंतर्गत पायनियर आईटीआई सुरवल चन्देल नारीबारी मे बुधवार को फिटर ट्रेंड के छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक नारीबारी शाखा प्रबंधक शिव शंकर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि आचार्य रंजीत तिवारी,अनुज मिश्र, मुनेश मिश्र व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पायनियर आईटीआई हिनौती चंदेल नारीबारी के प्राचार्य इं.के.के.पांडेय आदि ने आईटीआई फिटर ट्रेंड के छात्रों को टैबलेट वितरित किए। एसबीआई प्रबंधक एस.एस.सिंह ने कहा कि छात्रों को नौकरी की पढ़ाई के साथ जीवन के मूल्य समझने वाली पढ़ाई भी करनी चाहिए। बिना मूल्यों का जीवन व्यर्थ है। भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने दूरदर्शी सोच रखते हुए छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराए है, उस सोच को युवा वर्ग साकार करे और देश निर्माण में सकारात्मक योगदान दे। कार्यक्रम का संचालन व आभार पायनियर आईटीआई हिनौती चंदेल नारीबारी के प्राचार्य इं.के.के.पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मयंक त्रिपाठी, रत्नाकर यादव, सोमिल सिंह वघेल,नारेन्द्र केसरवानी,विवेक तिवारी,श्री कांत तिवारी,अमन द्विवेदी को टैबलेट दिए गए। कार्यक्रम में प्रबंधक कमल कांत,अनूदेशक इं.बिनोद कुमार सिंह, इं.सिध्दार्थ पाण्डेय,जय प्रकाश पांडेय,शशिकांत तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।