प्रयागराज। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन माघ मेला को काफी दूर तक बसाता जा रहा है लेकिन लोगों की सुविधा के लिए छठा पांटून पुल का निर्माण नहीं कर रहा जिससे कि लोगों को भारी परेशानी होती है ऐसे में दंडी परिषद के संत/ महात्मा सेक्टर -5 में बसने के बारे में एक बार फिर से पुर्न विचार करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर मेला प्रशासन सेक्टर- 5 में छठवां पांटून पुल का निर्माण नहीं करता है तो वह लोग मेला क्षेत्र में बसने पर फिर से विचार करेगे। उन्होंने कहा कि हर साल मेला प्रशासन वीवीआईपी संस्थाओं को सेक्टर 1,2,3 और 4 में घुसाकर मनमानी जमीन और सुविधिएं आवंटित करता है और बाकी संत / महात्माओं को सेक्टर- 5 से पीछे करता जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने मेला प्रशासन के अफसरों को आदेश दिया है कि माघ मेले को भी महाकुंभ मेला-2025 की तरह बसाया जाए और शिविर लगाने वाले संत- महात्माओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए, तो ऐसे में मेला प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश को गंभीरता से नही ले यहा है। कहा कि संत / महात्माओं और लाखों कल्पवासियों के सुविधा के लिये पाण्टून पुल छह के निर्माण कर बडी संख्या मे लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर विचार क्यों नहीं कर रहा है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर मेला प्रशासन छठवें पांटून पुल का निर्माण शुरू नहीं करता है तो मेला क्षेत्र में शिविर लगाने पर संत- महात्मा पुर्नविचार करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी मेला प्रशासन के अफसरों की होगी।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...