नवाबगंज।किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्णिम स्कीम किसान सम्मान योजना का ग्राम पंचायत सम्हई विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर धाम में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम के सैकड़ों किसानों की जिन्हे किसान सम्मान निधि नही मिलती थी।पंचायत भवन में ग्राम प्रधान कुसुम शुक्ला के नेतृत्व में कृषि प्रभारी संदीप कुमार पटेल के द्वारा ऑन लाइन कराकर जोड़ने का कार्य करवाया गया और जिनका फॉर्म अधूरा था।उसे सिस्टम से पूरा कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद कुमार ओझा ने कहा कि क्षेत्र के जिन किसानों को किसान सम्मान धनराशि नही मिल रही है।वह अपने ग्राम में आयोजित हो रहे किसान सम्मान कार्यक्रम में आधार कार्ड खाता संख्या मोबाइल नंबर और खतौनी लेकर अपना कैंप में रजिस्ट्रेशन कराए। जिससे अगली किस्त में उन्हें यह धनराशि प्राप्त हो सके और प्रधानमंत्री जी की योजना से जुड़ सके कार्यक्रम में कामता प्रसाद शुक्ल रामविशाल मिश्र अजय शुक्ल दिनेश मिश्र अखिलेश शुक्ल बबई मिश्र सुनीता राकेश मिश्र जबर सिंह मगन सिंह सुरेश तिवारी आदि किसान रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...