चौकी प्रभारी मेजा रोड, थाना मेजा, दारोगा मनीष को निलंबित किया गया

प्रयागराज !   2 फरवरी को नक़ली बॉम्ब मिला था। उसमें कुछ पत्र भी संलग्न थे। उन पत्रों के बारे में सूचना छिपायी गयी थी। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। साथ ही, थाना प्रभारी मेजा तुषार दत्त त्यागी के विरूद्ध प्रारंभिक जाँच शुरू करा दी गई है कि क्यों उनका सुपरविजन इतना ढीला है कि दारोगा अपने ही अधिकारियों से झूठ बोलने का दुस्साहस कर रहा है
कोई भी सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर यदि गंभीर सूचनाएँ छिपाएगा, अधिकारियों को भ्रमित करेगा या आम जनता से अभद्रता करेगा तो उसे सस्पेंड किया जाएगा

Related posts

Leave a Comment