चौकी प्रभारी जेवनिया की सक्रियता से बचाए गए पशु, दो तस्कर गिरफ्तार

मेजा, प्रयागराज : अपराधियों के धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जेवनिया द्वारा दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बता दें सोमवार को चौकी प्रभारी जेवनिया, सुशील दुबे हमराह सिपाहियों (हे०कां० वीरेंद्र यादव व राजकुमार प्रधान तथा का० छविराम व नंदलाल सिंह) के साथ क्षेत्र की गश्त पर थे, तभी मुखबिर खास की सूचना कि, क्षेत्र से दो पशु तस्कर पिकअप गाड़ी यूपी 70 एचटी 5089 से कुछ पशुओं को बेरहमी के साथ लादकर मदरा मुकुंदपुर रोड से होते हुए, कुंवर पट्टी की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी कर पिकअप गाड़ी समेत दो पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। तस्करों ने पिकअप गाड़ी में एक वृद्ध भैंस समेत, भैंस के सात बच्चों को बेरहमी के साथ लाद रखा था, जिसे मेजा थाने लाया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान सलीम पुत्र मुमताज निवासी जलालपुर उत्तरांव व राजकुमार पुत्र जगौती निवासी बहादुरपुर थाना सरायनायत, प्रयागराज के रूप में हुआ। दोनों अभियुक्तों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की गई।

Related posts

Leave a Comment