/प्रयागराज।
एक काली स्प्लेंडर के साथ मोरहूँ निवासी नोशाद 25 वर्ष व शिवम विश्वकर्मा 20 वर्ष होलागढ़ की तरफ आ रहे थे कि मुखबिर ने थानाध्यक्ष होलागढ़ अमित सिंह को सूचना दी कि 2 युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आपके हल्के में घूम रहे हैं।बिना देरी किए अमित सिंह ने तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर राम हरीश यादव व अजय यादव के साथ का0 देशराज को गिरफ्तारी हेतु रवाना किए।टीम ने बड़ी ही ततपरता से पावर हाउस होलागढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया।