चैत्र नवरात्रि में विन्ध्याचल स्टेशन पर एक मिनट का होगा ठहराव

प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्री के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 25 मार्च से 08 अप्रैल तक आठ जोड़ी गाड़ियों को विन्ध्याचल स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया जायेगा।
जिसके अंतर्गत गाड़ी 12295-12296 बंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12335-12336 लोकमान्य तिलक (ट)-भागलपुर एक्स, 15646-15645 लोकमान्य तिलक(ट)-गुवाहाटी एक्स, 15648-15647 लोकमान्य तिलक (ट)-गुवाहाटी एक्स, 15955-15956 डिब्रूगढ़ टाउन-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 12307-12308 हावड़ा- जोधपुर एक्स, 12142-12141 लोकमान्य तिलक(ट)-पटना एक्स एवं 12168- 12167 लोकमान्य तिलक(ट)-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ियों का एक मिनट का ठहराव होगा।

Related posts

Leave a Comment