चैत्र नवरात्रि पर जरूर करें ये काम, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती है। जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से वो अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में अखंड ज्योति जलाते हैं और इन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं।  ज्योतिष शास्त्र में इन नौ दिनों में दुर्गा मां की विशेष कृपा पाने के उपाय बताए गए हैं। ये अचूक उपाय करने से न केवल आप पर बल्कि आपके  परिवार पर भी मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी और साथ ही घर में सुख समृद्धि आएगी। आइए जानते हैं क्या हैं उपाय ।

  • चैत्र नवरात्रि पर  मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए पूरे नौ दिन तक व्रत रखने चाहिए। यदि ऐसा संभव नहीं है तो पहला, चौथा और अष्टमी के दिन व्रत जरूर कर लें।
  • मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा स्थल पर मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करें और उनकी पूजा-अर्चना करें।
  • घर में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए चैत्र नवरात्रि के इन नौ दिनों अखंड ज्योत जरूर जलाएं। पूजा के समय  ‘ऊं ऐ ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का जाप जरूर करें।

Related posts

Leave a Comment