चुनाव आचार संहिता लागू होते ही निकलवाए गए नेताओं के पोस्टर बैनर

प्रयागराज ! करनाईपुर, थाना बहरिया की पुलिस थाना प्रभारी केशव वर्मा के नेतृत्व में बाजारों एवं चौराहों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर को चुनाव आचार संहिता लगते ही हटवाना शुरू कर दिए। जिसमें सिकंदरा चौराहा, बहरिया बाजार, करनाईपुर चौराहा, दोनईया चौराहा आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए राजनैतिक दलों के पोस्टर एवं बैनरो को बड़ी कढ़ाई के साथ अपने हमराहियो के साथ हटवाया तथा उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से यह हिदायत भी दी। कि जो भी पार्टी या नेता बिना अनुमति के किसी के छत पर या दुकान पर पोस्टर बैनर लगाता है। तो उसकी सूचना दुकान मालिक या गृहस्वामी थाने पर दे। उस पार्टी या नेता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment