प्रयागराज/चित्रकूट । जनपद चित्रकूट प्रभारी मंत्री/ मंत्री नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, नीति आयोग के बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से कानून व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों बारे में जानकारी की तथा निर्देश दिए की भीड़भाड़ वाले इलाकों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाया जाए हमारी सरकार में अपराधियों में भय व्याप्त है लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना चौकियों को सक्रिय किया जाए।
अंत में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने प्रभारी मंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम सहित संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।