प्रयागराज । अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के तत्वाधान में भारतरत्न राजर्षि पुरषोत्तमदास टंडन जी की जयंती के पखवाड़े के व्दितीय फेस में दयानंद पब्लिक स्कूल, डी ए वी इंटर कॉलेज एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल में चित्रकला, निबंध, मेंहदी प्रतियोगिता सम्पन हुई, चित्रकला प्रतियोगिता सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य रहे रवीन्द्र कुशवाहा ने किया तथा मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती शोभा दरबारी, डॉ नीता सेठ, एवं नीलम बहल रहीं।
निर्णय के उपरांत निर्णायक मंडल के जजों को,प्रधानाचार्य जी व विजयी छात्रों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया साथ ही 1अगस्त को लाजपत शिशु बिहार में संपन्न होने वाले कार्यक्रम के लिए ग्रैंड फिनाले का पास भी दिया गया। आज की प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में पप्पन जी टंडन,ब्रजेश बिट्टू सिडाना,विपुल मेहरोत्रा, विश्वजीत बनर्जी आदि का विशेष योगदान रहा।