चार साल खाई ठोकरें,बॉलीवुड में मिली एंट्री

कभी हीरो तो कभी विलेन के किरदार में दिखते हैं प्रयागराज के मनु पुरवार,
मनु को मिल चुका है इंटरनेशनल अवार्ड
प्रयागराज। प्रयागराज के मनु पुरवार को पढ़ाई के दिनों से ही एक्टर बनने का सपना था लेकिन परिवार के लोग चाहते थे कि मैं अच्छे से पढ़ाई कर कोई अफसर बनूं… यही कारण रहा कि मेरा एडमिशन शहर के बड़े स्कूल सेंट जोसेफ़ कॉलेज में कराया गया। पढ़ाई के साथ ही जब भी मौका मिला हमने एक्टिंग भी की…यह कहना है प्रयागराज के रहने वाले मनु पुरवार का जो आज वेब सीरीज, मूवी और गानों में अलग अलग रोल करते नजर आते हैं।
 उन्होंने कहा कि मुंबई में वह चार साल तक संघर्ष करते रहे सिर्फ इसलिए कि उन्हें अपनी कला दिखाने के एक मौका मिल जाए। अंत मे डायरेक्टर ने उन्हें एक मौका दिया जिसके बाद वह आगे बढ़ते गए। इन्हें शार्ट फ़िल्म राबता के लिये बेस्ट डेब्यू एक्टर के इंटरनेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया जिसमें पूरी दुनिया की 240 फिल्मों को शामिल किया गया था।
मनु पुरवार ऐसे एक्टर हैं जो कभी हीरो तो कभी विलेन का रोल आसानी से कर लेते हैं। वेब सीरीज मिस्टर डॉन में उन्होंने मुख्य अभिनेता का रोल निभाया है जो खूब पसंद की गई थी। उनकी आने वाली अगली बड़ी फिल्म द टाइम लिमिट है, इसमें उन्होंने लीड डॉन का रोल किया है। यह फिल्म स्लम डॉग ऑस्कर बैनर के तले जय श्री भार्गव द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जिसे मंटो पशुपतिनाथ ने डायरेक्ट किया है। यह शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
मनु पुरवार बताते हैं कि उन्होंने कई गानों में भी रोल किया है जिसमें जन्म-जन्म, यह मेरा दिल, प्यार का दीवाना , जवानी जानेमन मन , है रंगीला जैसे गानों में भी यह नजर आते हैं।
मनु बताते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ भी लगातार काम करते आ रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान, प्रेमा किरण, गुलशन पांडेय, डॉ. मोहन दास, राजा कापसे, आमिर, यामिनी ठाकुर समेत अन्य कलाकारों के साथ नजर आते हैं। मनु अपनी सफलता के पीछे अपनी शिक्षिका पत्नी सरिता पुरवार का हाथ बताते हैं। कहते हैं की उनकी एक्टिंग देखकर पत्नी सरिता हमेशा उन्हें मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए प्रेरित किया परिवार का हमेशा साथ मिला इसके बाद में प्रयागराज से लेकर मुंबई तक का सफर करने में कामयाब रहा।

Related posts

Leave a Comment