चार आरोपियों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना मे रविवार की रात क्रास केस दर्ज किया है। कोतवाली के तिकोनिया निवासी यमुना प्रसाद यादव की पत्नी शीला देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन फरवरी को सुबह नौ बजे गांव के वीरेन्द्र, रामचंद्र तथा महादेव व बगल के बाबू का पुरवा के कमलजीत ने लाठी डंडे से लैस होकर घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड की। आरोपियों ने परिवार के सदस्यो को चुटहिल करते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महादेव समेत चार के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तथा तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाल का कहना है दोनों तरफ से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

Leave a Comment