प्रयागराज । करनाईपुर, बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में चारागाह की जमीन पर कब्जा करना एक व्यक्ति को महंगा साबित हुआ है। हल्का लेखपाल ने आरोपी के खिलाफ बहरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र बालक राम ने गांव के चारागाह की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करते हुए मकान का निर्माण करा लिया है। जिसे खाली करने के लिए हल्का लेखपाल विवेक कुमार यादव ने आरोपी को नोटिस देकर चारागाह की जमीन को खाली करने को कहा था। किंतु आरोपी द्वारा चारागाह की जमीन को खाली नहीं किया। जिसके बाद हल्का लेखपाल विवेक कुमार यादव ने आरोपी मनोज के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए बहरिया थाने रिपोर्ट दर्ज करा दिया।