चतुर्थ वाहिनी पीएसी का एडीजी ने किया निरीक्षण

प्रयागराज। पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक विनोह कुमार सिंह ने बुधवार को धूमनगंज में स्थित चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर का निरीक्षण किया और ऑफिसर्स मेस का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया।
एडीजी ने चतुर्थ वाहिनी पीएसी के क्वार्टरगार्ड, मुख्यालय शाखा, आरटीसी बैरक, प्रशासनिक भवन, परिवहन शाखा, पुलिस मॉर्डन स्कूल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एडीजी ने पीएसी के सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित किया। जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए।
एडीजी ने जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम, शुद्ध पौष्टिक आहार, नियमित दिनचर्या बनाये रखने के लिए सलाह दी और जवानों को माघमेला कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने में कर्तव्यरत रहकर सफल बनाने के लिए बधाई दी गयी।
जवानों के लगभग 2 वर्षो से लंबित टीएध्डीए के भुगतान को पूर्ण करने के लिए एडीजी ने बृहद प्रयास के बाद पीएसी को शासन से 216 करोड़ का अनुदान स्वीकृत कराने में योगदान रहा। एडीजी ने जवानों को बताया कि इस वाहिनी को 7 करोड़ 91 लाख 37 हजार रुपये की अनुदान प्रदान किया गया है। सम्मेलन के अंत मे सेनानायक सुधा सिंह ने एडीजी आभार प्रकट किया गया।

वाहिनी में बुधवार सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़ा खाना का आयोजन किया गया। 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे पीएसी के सेनानायक ओम प्रकाश को स्मृति चिन्ह देकर विदाई की। गत वर्ष आयोजित कुम्भ मेला को सफल बनाने में पीएसी के योगदान के लिए एडीजी ने बधाई दी। कार्यक्रम में उप सेनानायक मोनिका चड्ढा, सहायक सेनानायक बाबूलाल यादव, शिविरपाल मनोज कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment