चाकघाट, गत 10जुलाई को थाना सोहागी अंतर्गत सोहागी गाव मे रेनू तिवारी पत्नी देवकृष्ण तिबारी उम्र लगभग 29 की कूलर के करेन्ट से हुई मौत को मायके वाले संदिग्ध मान रहे है रेनू का मायका यूपी एम पी वार्डर अंतर्गत चौकठा गाव मे है , बेटी की मौत के सदमे मे पिता रामभिलाष दुबे सहित मायके बालो का कहना है कि करेन्ट से मौत के बाद जिसतरह से मुह कमर व पैर मे घाव का निशान दिख रहा है यह शक पैदा करता है , मौत से पूर्व रेनू अपने 7वर्षीय इकलौते पुत्र के लिये अपनी सास के साथ दुकान से स्कूल की किताब कापी लेकर घर लौटी और करेन्ट की चपेट मे मौत हो गयी,खास बात यह है कि ससुराल पछ के द्वारा मायके वालो को देर से जानकारी दी गयी, बहरहाल थाना सोहागी मे मामला दर्ज है , आगे देखना है कि पुलिस किस तरह जांच पङताल करती है, और परिजनो को संतुष्ट कर पाती है ,वता दे कि म्रितका के ससुराल मे सास ससुर व एक देवर व देवरानी रहते है ,
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...