*घर-घर दस्तक देकर महिलाओं ने संभाली कमान

प्रयागराज। आगामी 27 तारीख को पांचवें चरण का चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है सियासी पारा गर्म होता जा रहा है। प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं इसी क्रम में आज भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने शहर पश्चिमी के ट्रांसपोर्ट गंगानगर क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। जिला मीडिया प्रभारी चंद्र अहलूवालिया के अनुसार काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया की अगुवाई में जिला अध्यक्ष शिखा रस्तोगी, क्षेत्रीय मंत्री वंदना सिंह, गीता विश्वकर्मा, जिला महामंत्री रीता सिंह के साथ असख्य महिलाओं ने घर-घर दस्तक देकर बैठक एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगते हुए एक बार पुन: भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

Leave a Comment