ग्रामोन्नतिकारिणी शिक्षा समिति पूरबनारा का घोषित हुआ चुनाव परिणाम

अध्यक्ष बने गंगाधर शुक्ला और सुरेश बहादुर सिंह को मिली प्रबंधक की कमान”
*
*प्रयागराज।* जनपद के विकासखंड होलागढ़ अंतर्गत ग्रामोन्नतिकारिणी शिक्षा समिति सभागंज द्वारा संचालित चंद्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज पूरबनारा का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। प्रबंधन तंत्र में गंगाधर शुक्ला को अध्यक्ष बनाया गया और प्रबन्धक का पद की कमान सुरेश बहादुर सिंह को सौंपी गई। चुनाव राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज हंडिया के प्रधानाचार्य की देखरेख में सम्पन्न करवाया गया।
बता दें कि उक्त जनपद में दिनांक 26 अगस्त सोमवार को ग्रामोन्नतिकारिणी शिक्षा समिति सभागंज पूरबनारा द्वारा संचालित चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज पूरबनारा का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक लाल बाबू मौर्य सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज एवं चुनाव अधिकारी बी. एस. यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हड़िया प्रयागराज के देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में सकुशल संपन्न करवाया गया। उक्त चुनाव में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सम्मानित सदस्यों में अध्यक्ष गंगाधर शुक्ल, उपाध्यक्ष राम सखा शुक्ल, प्रबंधक सुरेश बहादुर सिंह, उप प्रबंधक चन्द्र धर तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवमंगल मिश्र निर्वाचित हुए। बताया जाता है कि पूरबनारा स्थित चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज जनपद प्रयागराज का वह कॉलेज है जो काफी चर्चा में रहा है। कभी जिसके पूर्व प्रधानाचार्य स्व० विश्वनाथ पान्डेय घोड़े से आते थे। यह कालेज अनुशासन और नकल विहीन परीक्षा करने के लिए भी यह चर्चित रहा है। इस कॉलेज के पढ़ने वाले कोई छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे गुरुजन माता-पिता और क्षेत्र के लोग गौरवान्वित की महसूस कर रहे है। जो इस कॉलेज के शिक्षक के द्वारा शिक्षा, अनुशासन और संस्कार की देन है। यहां के विद्यार्थियों बताते है कि कालेज में विकास शुक्ला जैसे सरल स्वभाव, सहज, मिलनसार, समय पाबंद, कड़ा अनुशासन रखने वाले और अच्छी शैली में पढ़ाने वाले शिक्षक मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment