ग्रामोथान द्वारा गरीबो निःसहाय लोगो मे बाटा गया कम्बल

कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे चायल विद्यायक संजय गुप्ता

भरवारी कौशाम्बी चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा भरवारी कस्बे के गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया है विधायक द्वारा बांटा गया कंबल ग्राम उत्थान संस्थान के निदेशक जगदीश शिवहरे द्वारा उपलब्ध कराया गया है संस्थान के सहयोग से विधायक द्वारा कंबल पाकर गरीबों ने दोनों के जयकारे लगाए हैं

नगर पालिका परिषद भरवारी में ग्रामोथान संस्थान के निदेशक जगदीश शिवहरे द्वारा गरीबो व निशाहय लोगो को कंबल वितरित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चायल संजय गुप्ता रहे संजय गुप्ता द्वारा कंबल बाटने को लेकर लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई विधायक द्वारा यह कंबल बाटने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा

इस कार्यक्रम में यशपाल केशरी राधाकृष्ण उर्फ मुन्ना शिवम शिवहरे कीर्ति शिवहरे बीरेंद्र गंगा प्रसाद केशरवानी उर्फ काले पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार जनसंदेश टाइम्स भरवारी जनपद कौशाम्बी

Related posts

Leave a Comment