लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के लकुरी गांव मे बुधवार की शाम ग्रामीण विकास की मजबूती को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं आयोजन समिति द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। संगोष्ठी मे गांव के प्रधान राकेश चतुर्वेदी द्वारा सड़क, पेयजल तथा आवासीय योजना एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। इन योजनाओ पर वरिष्ठ नागरिको ने प्रकाश डालते हुए गांव के विकास को मॉडल बनाये जाने को लेकर सुझाव सौपे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणो की ओर से सवर्ण विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नारायण मिश्र ने प्रधान राकेश चतुर्वेदी को ग्रामीण विकास से जुडी योजनाओ के पारदर्शी संचालन व जनउत्तरदायित्व मे समर्पण को लेकर अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधान राकेश चतुर्वेदी ने सम्मान के प्रति आभार जताते हुए लकुरी गांव के विकास को और अग्रसर बनाये जाने का संकल्प जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गटटे महराज व संचालन राकेश तिवारी ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र मिश्र, शिवप्रताप मिश्र, उमेश नारायण मिश्र, लालजी पाण्डेय, गौतम दुबे, अजहर प्रतापगढ़ी, जमाल, आनंद पाण्डेय, बब्लू सरोज, देशराज यादव, मुन्ना सरोज, किशोरी सरोज, छेदीलाल विश्वकर्मा, मुन्ना यादव, मनोज मिश्र, श्रीनारायण मिश्र आदि रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...