प्रयागराज। पिछले कुछ वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र विशेष रूप से गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी एवं लीवर सम्बन्धी बीमारियों के क्षेत्र में तीव्र वैज्ञानिक प्रगति हुई है। इसके बारे में नयी जानकारियों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु 8-9 फरवरी को ‘फ्यूचर ट्रेन्डस इन एडवांस गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी एण्ड हिपैटोलाॅजी’ विषयक वैज्ञानिक संगोष्ठी में अग्रणी चिकित्सक देश के कोने-कोने से एकत्रित हो रहे हैं।
यह जानकारी डाॅ. शान्ति चैधरी ने देते हुए बताया है कि मोती लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी एवं हिपैटोलाॅजी विभाग तथा गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी क्लब आॅफ इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम उदर रोग विशेषज्ञ प्रो. एस.पी मिश्रा, प्रो. मनीषा द्विवेदी, डाॅ. आलोक मिश्रा, डाॅ. रोहित गुप्ता तथा डाॅ. अतुल माथुर द्वारा किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित आईएलबीएस के निदेशक डाॅ. एस.के सरीन, एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक डाॅ. आर.के धीगान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था नई दिल्ली से गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. अनूप सार्या, बीएचयू वाराणसी से गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. वी.के दीक्षित, मेदान्ता मेडिसिटी गुड़गांव से पिडियाट्रिक गैस्ट्राएण्ट्रोलाॅजी के निदेशक डाॅ. नीलम मोहन, एम्स नई दिल्ली से डाॅ. गोविन्द मखारिया, एसजीपीजीआई लखनऊ से डा. अन्सू श्रीवास्तव, डाॅ. यू.सी घोषाल, डाॅ. प्रबीर राय तथा डाॅ. सेगी मोहिन्द्रा, डीएमसी लुधियाना से डाॅ. वन्दना मिधा, एआईजी हैदराबाद से डाॅ. संदीप लखटकिया, डाॅ. मोहन रामचन्दानी तथा डाॅ. राकेश कालपाला, डाॅ. अजय कुमार के साथ-साथ देश के प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थानों से जाने-माने पेट एवं उदर रोग विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।