भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल में WTC फाइनल (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं, बोलैंड ने शुभमन गिल (13) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे और जडेजा के बीच 100 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने तेज खेलते हुए 51 गेंद पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की अपनी पारी 327/3 से आगे बढ़ाई। ट्रेविस हेड (146) और स्टीव स्मिथ (95) ने आगे खेला शुरू किया। दूसरे दिन हेड और स्मिथ के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में स्मिथ ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, हेड ने 150 रन पूरे किए।इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। ट्रैविस हेड को 163 रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। ग्रीन को शमी ने आउट किया। स्मिथ को 121 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बड़ी सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी ने तेज से खेलते हुए 48 रन की पारी खेली। सिराज ने चार विकेट चटकाए। शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जडेजा के नाम रही।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...