गृहकर वसूली टीम ने सीलिंग के दौरान वसूले रू0-37.38 लाख

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जोनल कार्यालय कटरा एवं अल्लापुर में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुकी की कार्यवाही की गयी। जिसके क्रम में आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को वार्ड 41 (न्याय मार्ग) में हुई कुर्की कार्यवाही के दौरान 05 भवनों से वसूली टीम द्वारा भवन सं0 17ए/1 ड्रमण्ड रोड से सम्पूर्ण भुगतान रू0-3,67,802.00, भवन संख्या-213सी/05 म्योर रोड से बकाये धनराशि अॅानलाईन भुगतान रू0-2,00,000.00 व भवन सं0- 23/6ए एम0जी0 मार्ग से बकाये धनराशि  रू0-150000.00 चेक के माध्यम से व भवन संख्या 21/15 एम0जी0मार्ग से बकाया धनराशि रू0-100000.00 व भवन सं0 8/1 हेस्टिंग रोड पर बकाया धनराशि रू0-150000.00 की वसूली की गयी।  जोनल कार्यलय कटरा के अन्य भवनों से गृहकर वसूली के दौरान कुल धनराशि रू0-16.82 लाख चेक/कैश जमा कराया गया। इस प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-37.38 लाख की वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी०के०द्विवेदी के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्रीमती मोनिका रस्तोगी तथा व राजस्व निरीक्षक  पंकज गर्ग उपस्थित रहे साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment