गुरु के गोचर से बना गजलक्ष्मी योग

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र एवं योग को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके साथ राजयोग का निर्माण भी समय-समय पर होता है। ज्योतिष शास्त्र में 32 राजयोग का वर्णन किया जाता है। बता दें कि 22 अप्रैल को गुरु ग्रह ने गोचर किया था, जिससे कई प्रकार के योग का निर्माण हुआ था। वर्तमान में गुरु गोचर के कारण गजलक्ष्मी योग का निर्माण हुआ है, जिसके कारण कुछ राशियों को शनि ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगा। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा गजलक्ष्मी योग से लाभ।

तुला राशि

ज्योतिषविदों के अनुसार गजलक्ष्मी योग का निर्मण इस राशि के सातवें भाव में होगा। जिससे रुके कामों में तेजी आएगी और पैतृक संपत्ति पर जातक का अधिकार बढ़ेगा। साथ ही विवाह के योग्य साथी की तलाश पूरी होगी।

कर्क राशि

गजलक्ष्मी राजयोग का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस योग का निर्माण राशि के दसवें भाव में हो रहा है। इस दौरान पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे और धनलाभ के भी संकेत मिल रहे हैं। मनोकामना पूर्ति में भी सहयोग प्राप्त होगा।

मीन राशि

मीन राशि के दूसरे भाव में हो रहा है। इस शुभ योग से पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के भी अच्छे योग बन रहे हैं। जिन लोगों को नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में समस्या आ रही उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी।

Related posts

Leave a Comment