गुरुदेव ने शिष्यों सहित बांके बिहारी का किया दर्शन, खेली होली

प्रयागराज। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बडी संख्या में शिष्यों सहित मंगलवार को वृन्दावन पहुंच कर भगवान बांके बिहारी का दर्शन पूजन किया। इसके बाद शिष्यों सहित भगवान बांके बिहारी के प्रांगण में धूमधाम से होली खेली। उन्होंने कहा कि फागुन में भगवान बांके बिहारी और माता राधा रानी के दर्शन पूजन और होली खेलने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से लगातार फागुन में बडी संख्या में शिष्यों सहित भगवान कृष्ण और माता राधारानी के दरबार में आते है। वह भगवान बांके बिहार, बरसाना, गोकुल, रमणरेती सहित सभी लीला स्थलों पर शिष्यों जाकर पूजन अर्चन करते हुए दर्शन करते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मथुरा – वृन्दावन प्राधिकरण का गठन करके क्षेत्र का चतुर्दिक विकास शुरू कर दिया है। इससे लोगों की सुविधाएं और सहूलियत बढ गयी है

Related posts

Leave a Comment