प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में वरिष्ठ न्यायमूर्ति माननीया श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी का विदाई समारोह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसका संचालन श्री अजय कुमार मिश्र (अजय जयहिन्द) उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, महासचिव श्री नितिन शर्मा सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एवं गुजरात उच्च न्यायालय की मा0 मुख्य न्यायमूर्ति श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
उक्त अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन कहा कि माननीया वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी के गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति नियुक्त होने की सूचना मिलते ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित सभी सम्मानित सदस्यों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। ऐसा होना भी स्वाभाविक है, क्योंकि मा0 मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी चाहे वह न्याय कक्ष में हों या न्याय कक्ष के बाहर हो, जिस आत्मीयता के साथ सम्मानित अधिवक्ताओं का सहयोग करती रहीं, यह सम्पूर्ण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए अविस्मरणीय रहेगा। मैं ऐसा मानता हूॅ कि आप केवल अदालत में ही न्यायमूर्ति हैं, बाहर तो आप हमारे परिवार के सदस्य हैं। जिस प्रकार आपकी लोकप्रियता मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रही, इससे कहीं ज्यादा गुजरात उच्च न्यायालय में आपकी लोकप्रिय हों, मैं यही ईश्वर से कामना करता हूॅ।
मुख्य अतिथि मा0 मुख्य न्यायमूर्ति, गुजरात उच्च न्यायालय श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में जिस तरह से मेरा स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ है, इसके लिए मैं सभी सम्मानित अधिवक्ताओं सहित अध्यक्ष जी की बहुत आभारी हूॅ। इसी क्रम मेंउन्होंनेआगे कहा कि शुरूआत में मा0 उच्च न्यायालय में हम बहुत डरते रहे और आज मैं मा0 उच्च न्यायालय से इस तरह से विदा हो रही हूॅ, मुझे विश्वास ही नही हो रहा है, इसमें ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है। ईश्वर ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूॅ कि उस जिम्मेदारी को निभाने एवं इस दौरान जाने-अंजाने में मुझसे कुछ गलत न होने पाये, इसमें ईश्वर पूरी तरह से मेरी मदद करें। उन्होंने यह भी कि आज मैं जिस मुकाम पर हूॅ, वह सब ईश्वर की देन है और यह सब इस संस्था (हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) से प्राप्त हुआ है। हम सभी को इस संस्था का सम्मान करना नैतिक जिम्मेदारी है। मुझे नये अधिवक्ताओं से आशा ही नही पूरा विश्वास है कि वह अपने कार्याे को बहुत ही ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अच्छा से अच्छा करने की कोशिश करेगें।
धन्यवाद ज्ञापन के अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित मा0 मुख्य अतिथि सहित सभी अधिवक्ताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि हमारे ही बीच की बहन इतने बड़े पद को सुशोभित करने जा रही हैं, यह हम सभी, विशेष कर कार्यक्रम में उपस्थित हमारी बहनों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा मा0 मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी गुजरात उच्च न्यायालय में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें, यही मेरी हृदय से शुभकामना हैं।
उक्त अवसर पर श्री अमित के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्वश्री आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र (अजय जय हिन्द), अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला), आशीष कुमार मिश्र (कोषाध्यक्ष), प्रीति द्विवेदी, श्रीमती सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा (ओ.पी. विश्वकर्मा), अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी (एस0के0 केसरवानी), साइमा सहेर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण) सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।