गर्मी में स्किन पर लगाएं रोजमेरी और मिंट का फेस पैक, दमकने लगेगी आपकी स्किन

गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन की परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। अमूमन इस मौसम में पसीना, ऑयल से लेकर एक्ने, और स्किन में जलन जैसी कई तरह की परेशानियां होती हैं। यह देखने में आता है कि समर में स्किन की केयर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। जबकि आप नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं। मसलन, इस मौसम में अपनी स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने व उसे ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप रोजमेरी और मिंट की मदद से फेस पैक बनाते हैं तो इससे आपकी स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गर्मी के मौसम के लिए रोजमेरी और मिंट की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-

बनाएं रोज़मेरी मिंट क्लींजिंग फेस पैक

गर्मी में स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

– 1 बड़ा चम्मच सूखी रोजमेरी

– 1 बड़ा चम्मच सूखे पुदीने की पत्तियां (बारीक पाउडर में कुचली हुई)

– 1 बड़ा चम्मच ओटमील

– आवश्यकतानुसार गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका-

– सबसे पहले एक बाउल में क्रश की हुई सूखी रोजमेरी, पुदीने की पत्तियां और ओटमील मिक्स करें।

– अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं, ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाएं।

– अब तैयार पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें।

– इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

– अंत में, गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।

Related posts

Leave a Comment