गंगा सेवको ने किया शरबत का वितरण

माँ गंगा सफाई अभियान प्रयागराज की टीम ने इस चिलचिलाती धूप में राहगीरों को शरबत का वितरण करके आम लोगों को राहत पहुंचाई जिसमें प्रमुख रूप से संस्थापक अरुण शुक्ला अध्यक्ष शैलेश प्रजापति अमित मिश्रा, राहुल शुक्ला, सत्यंश शुक्ला दीपक दुबे अंकित ओझा जितेंद्र शुक्ला, शशी शुक्ला ,श्रीधर मिश्रा,अनुरोध शुक्ला, विकास प्रजापति राकेश पांडे, श्रवण, शिवंश शुक्ला, विमल मिश्रा, विपुल मिश्रा, शुयश पांडे , विनय कुमार, अर्जुन, तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment