गंगा मे डूबने से हुई युवकों की मौत, मचा कोहराम

सैदाबाद। हंडिया थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव स्थित गंगाघाट पर नहाते समय दो युवक गहरे पानी मे चले गये। डूबने के चलते दोनों युवकों की मौत हो गईं। घटना के चलते घर मे कोहराम मचा हुआ है।
हंडिया क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी सौरभ यादव 16 पुत्र पारसनाथ स्थानीय स्कूल मे इंटरमिडिएट का छात्र था। मृतक सौरभ  बाहरपुर गांव स्थित अपनी बुआ समरनाथ यादव के यहाँ  कोतवाली क्षेत्र के जुड़ईपुर गांव निवासी अपनी दूसरी बुआ के लडके अनुज यादव 18  पुत्र तुलसीराम के साथ गया था। बुधवार सुबह लगभग दस बजे दोनों फुफेरे भाई स्नान कर रहे थे। नहाते नहाते दोनों गहरे पानी मे चले गये। गहरे पानी मे जाने की वजह से दोनों डूबने लगे। दोनों को डूबता देख परवल की खेती कर रहे किसानो ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। दोनों को हंडिया स्थित एक स्थानीय अस्पताल मे दिखाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल हंडिया ने बताया स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

Related posts

Leave a Comment