गंगा में डूबे बालक के परिवार को नहीं मिली सहायता राशि

फाफामऊ ।
10 वर्षीय बालक की लगभग 1 वर्ष पूर्व गंगा घाट पर डूब कर मृत्यु हो गई थी इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे हेतु आवेदन किया गया था पीड़ित परिवार द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल योगेंद्र प्रताप सिंह और कानूनगो लाल बहादुर को सरकारी सहायता लेने हेतु मृत बालक की पोस्टमार्टम कॉपी और प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति सौंपी थी पीड़ित परिवार का आरोप है कि आवेदन के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त लेखपाल और कानूनगो ने रिपोर्ट ना लगाते हुए आवेदक को खारिज कर दिया जिसके कारण पीड़ित परिवार को मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ बताते चलें की पिंटू उर्फ मुत्तु उम्र लगभग 10 वर्ष 1 वर्ष पूर्व अपने ननिहाल प्रसिद्ध का पूरा फाफामऊ आया था 10 जून 2023 को गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया था जहां पर गहरे पानी में जाने से बालक की मृत्यु हो गई थी शिवकुटी पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था क्षेत्रीय पार्षद फाफामऊ ने उप जिलाधिकारी  सोरांव को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है

Related posts

Leave a Comment