गंगा घाट पर विद्युत शव दाहगृह का हुआ उद्घाटन

फाफामऊ।
सोमवार को फाफामऊ गंगा घाट पर बने विद्युत शवदाहगृह का लोकार्पण महापौर गणेश केशरवानी ने किया। स्वच्छता अभियान के तहत नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत शवदाहगृह बनाया गया है।उद्घाटन समारोह मे महापौर ने कहा कि यह शवदाहगृह बनने से आसपास के जिलो के साथ गरीब परिवार को सुविधा उपलब्ध होगी।और पर्यावरण का भी संरक्षण होगा।उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय कटिहार,अभियंता पार्षद बबलू रघुवंशी, निशा गुप्ता, आर.डी.वर्मा,
धीरेंद्र केशरवानी मंशू केशरवानी,श्री धर मिश्रा, टिंकू सिंह अभियंता अजीत ,आर.के.लाल,आर.के. मिश्रा,सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment