गंगा को प्रदूषण से बचाने को ‘दूकान जी’ का कांवडियों के बीच जागरुकता अभियान जारी*

प्रयागराज । तीर्थराज प्रयागराज में बाहर से आने वाले कांवरियों को गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए नगर-निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी ‘दुकानजी’ गंगा पर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर संगम तट पर घूम – घूम कर जागरूक करते हुए कह भी रहे हैं कि गंगा में माला फूल और अवशेष कोई सामग्री गंगा में न डालें, ताकि गंगा प्रदूषण से बची रहे । गंगा में कुल्ला दतुअन न करें, गंगा मे कपड़ा न धोयें और न निचोडे़ं। साथ में लाये गए सामग्री में जो बचे, उसे जगह जगह पर रखे नगर निगम के डस्टवीन मे डालें, जिससे घाट के आसपास स्वच्छता बनी रहे। तीर्थराज में प्लास्टिक के थैलों के स्थान पर कपड़ों के झोले या कागज के बने थैलों का प्रयोग करें। राष्ट्रीय नदी गंगा साफ – स्वच्छ बनी रहे और दो बूंद अमृत जल सबको प्रदान करती रहे। ‘नमामि गंगे’ तथा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ समय समय पर राष्ट्रीय नदी गंगा को बचाए रखने के लिये अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करती है। गंदा ही हमारे जीवन का आधार है इसलिए गंगा घाट के आसपास शौच या मूत्र न त्यागें। नगर-निगम जगह जगह पर स्वचलित शौचालय की गाडी़ का ईन्तजाम किया है। मल मूत्र शौचालय में त्यागें, घाट को साफ स्वच्छ बनाए रखें।

Related posts

Leave a Comment