ख्वाजा जावेद अख्तर फुटबाल प्रतियोगिता आज से

प्रयागराज। एजी रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में ख्वाजा जावेद अख्तर स्मृति कैशमनी फुटबाल प्रतियोगिता रविवार से लूकरगंज मैदान पर शुरू होगी। उद्घाटन मुकाबला एजी रिक्रियेशन क्लब और राइजिंग स्टार के बीच अपरान्ह् ढाई बजे से खेला जायेगा। उद्घाटन समारोह में यश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए.के. सक्सेना मुख्य अतिथि होंगे।
आयोजन सचिव संजय भट्टाचार्य के अनुसार प्रतियोगिता में नॉदर्न वंडर्स, चीता फुटबाल क्लब, लूकरगंज फुटबाल क्लब, कनौजिया स्पोटिंग, एनसीआर, ऑल स्टार, न्यू फाइटर्स, अगरसे5 फुटबाल क्लब, इलेवन ब्रदर्स, साईं एकेडमी और परेड ब्वॉयज को भी प्रवेश दिया गया है। नाकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार एवं उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी।

Related posts

Leave a Comment