सरकार ने समर्पित रहकर गरीबों, किसानों एवं समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया
सरकार ने बिना किसी भेद-भाव के ईमानदारी के साथ उ0प्र0 की जनता की सेवा करने का कार्य किया
कौशाम्बी।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रू0 12.36 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मंझनपुर बस स्टेशन एवं बस डिपो का लोकार्पण किया तथा बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को विश्व में एवं प्रदेश के देश में तथा कौशाम्बी को सर्वांगीण विकास की दृष्टि से नम्बर-01 बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बस डिपो से 50 सी0एन0जी0 बसों को शीघ्र संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों, किसानों एवं समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी भेद-भाव के ईमानदारी के साथ उ0प्र0 की जनता की सेवा करने का कार्य किया है।
इस इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, विधायकगण लाल बहादुर, संजय गुप्ता एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिगण तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा व मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।