प्रयागराज । करनाईपुर्,विकास खण्ड बहरिया के मीरकपुर गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों का गुरुवार को ग्रामप्रधान द्वारा सम्मानित किया गया । अभईपुर ग्रामप्रधान नरेश कुमार पासी ने विद्यालय के खिलाड़ियों का स्वागत किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया । यह प्रतियोगिता प्रयागराज खो-खो संघ द्वारा जिला स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन 17-18 अगस्त को बेनी माधव सिंह पीजी कालेज माधव नगर बिगहिंया में सम्पन्न हुआ । जिस प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग मीरकपुर क्लब तृतीय स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में रविकुमार, सेबू, सूर्या प्रजापति, रवि गुप्ता, प्रियारंष यादव, दिपांषू, सूरज, अमन, षिवम्, सचिन, रित्यन्त, अरविन्द, शनि, लकी, शिशु सोनकर वही बालिका वर्ग में अनामिका राधा, राधा सरोज, प्रीती, किरन, नीलम सरोज, रिमा प्रजापति, खुशी, रीतू, साक्षी, आंचल, रहे, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश शुक्ल, प्रधानाध्यापिका अतिया अंजुम, शिखर श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, मदन पाल, साजदा बेगम, अंजली मौर्या, रामअभिलाष, कृष्ण कुमार, वात्सल प्रजापति, शुभम् सरोज, मयूर प्रजापति, सुनील कुमार धुरिया आदि लोग मौजूद थे ।
खो-खो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ग्रामप्रधान ने किया सम्मानित
