कंगना रनोट लगभग हर विषय पर अपनी राय रखती है। पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में हुए बवाल के बाद कंगना ने ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। एक्ट्रेस ने तो अमृतपाल को सीधे बातचीत की चुनौती भी दी थी, अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट करके ‘खालिस्तानियों’ पर निशाना साधा है। कंगना ने बताया कि उनके साथ तीन साल पहले क्या हुआ था।खालिस्तानियों’ को आड़े हाथों लेते हुए कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर लिखा- ‘जब तीन साल पहले मैंने खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की थी तो मेरे सभी ब्रांड्स ने मुझसे किनारा कर लिया। लाखों लोगों ने मुझे अनफॉलो किया। डिजाइनर्स ने मेरे साथ पिक्चर्स डिलीट कर दीं और मुझे पूरी तरह से बैन कर दिया। आज मैं सोचती हूं कि पंजाब के आतंक को देखकर उनको शर्मिंदगी होती है? क्या उनको लगता है कि उन्होंने गलत किया? या खून पीने की प्यास थी, किसका पिया, क्यों पिया यह पूछा नहीं जाना चाहिए?’बता दें कि इससे पहले भी एक पोस्ट में कंगना ने लिखा कि पंजाब में जो हो रहा है वो मैंने कई साल पहले ही बता दिया था। कंगना ने डिमांड की कि खालिस्तानियों को सरकार की तरफ से आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 6 समन, एक अरेस्ट वारंट, पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, मेरी कार पर हमला। एक राष्ट्रवादी व्यक्ति देश को में एकजुटता बनाए रखने के लिए ये कीमत चुकाता है।अगर आप संविधान को मानते हैं, तो आपको इस पर कोई शक नहीं होना चाहिए।’ रअसल, पिछले हफ्ते ही पंजाब में अजनाला पुलिस स्टेशन पर ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने हमला किया। इसी ममाले पर कंगना ने पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘अगर खालिस्तान मुझे गोली न मार दें, तो मैं बहस के लिए तैयार हूं।’ अब एक बार फिर पोस्ट साझा कर वह चर्चा में आ गई हैं।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...